सीकर। चिकित्सा विभाग की ओर से शुद्ध आहार – मिलावट पर वार अभियान के तहत गुरुवार को श्रीमाधोपुर शहर में कार्रवाई की गई।
सीएमएचओ डॉ अशोक महरिया के निर्देशन में एफएसओ फूल सिंह बाजिया ने शहर में निरीक्षण कर खाद्य सामग्री के सैम्पल लिए।
उन्होंने तीन मॉल का निरीक्षण कर घी, मसाले और तेल के 4 सैम्पल लिए:
- न्यू वृंदावन मार्ट श्रीमाधोपुर से मूंगफली तेल
- लाल मिर्च पाउडर
- सांवलिया सुपर मार्ट से घी
- आधार सुपर मार्केट से धनिया पाउडर
सभी सैम्पलों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला जयपुर भेजा गया।
एफएसओ फूल सिंह बाजिया ने बताया कि खाद्य सामग्री में मिलावट की जांच अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिल सके।