Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार)

सीकर के डॉ अम्बिका प्रसाद जयपुर में सम्मानित

Dr Ambika Prasad of Sikar honoured in Jaipur for dengue work

जयपुर में हुआ राज्यस्तरीय सम्मान समारोह

सीकर जिले के लिए गर्व की बात है कि यहां के एपीडेमियोलॉजिस्ट डॉ अम्बिका प्रसाद जांगिड को जयपुर में सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम में डेंगू नियंत्रण हेतु किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला।

चिकित्सा निदेशक ने किया सम्मानित

राज्य की राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में चिकित्सा विभाग के निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर डॉ जांगिड को सम्मानित किया।

सीकर में किया उल्लेखनीय कार्य

डॉ अम्बिका प्रसाद जांगिड लंबे समय से सीकर जिले में वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए कार्य कर रहे हैं। उनकी टीम द्वारा सक्रिय निगरानी, जागरूकता अभियान और त्वरित उपचार व्यवस्था के कारण जिले में डेंगू और अन्य बीमारियों की रोकथाम में उल्लेखनीय सफलता मिली है।

स्वास्थ्य विभाग ने सराहा योगदान

स्वास्थ्य विभाग ने उनके योगदान को राज्य स्तर पर मान्यता देते हुए इस वर्ष सम्मान के लिए चयनित किया। स्थानीय प्रशासन और चिकित्सा समुदाय में इस सम्मान को लेकर गौरव और प्रसन्नता का माहौल है।