सीकर, गर्मी के मौसम में बढ़ते लू व मौसमी रोगों को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा विभाग सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में संयुक्त निदेशक डॉ. एसएन धौलपुरिया ने शनिवार को उप जिला अस्पताल खाटूश्यामजी व रींगस, तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जीणमाता का निरीक्षण किया।
प्रमुख निरीक्षण बिंदु:
- ओपीडी, टीकाकरण, प्रसव, लैब और वार्ड की स्थिति की समीक्षा की गई।
- आपातकालीन किट, ओआरएस की उपलब्धता व दवा वितरण केंद्र की जांच की गई।
- दवाओं की उपलब्धता, स्टाफ उपस्थिति, जांच उपकरणों की कार्यशीलता,
बेड, कूलर, पंखे और पीने के पानी की व्यवस्थाएं भी जांची गईं।
दिए गए निर्देश:
डॉ. धौलपुरिया ने बिना अनुमति अवकाश पर न जाने, और समय पर संस्थान में उपस्थित रहने के सख्त निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान संस्थान की योजनाएं, कार्यक्रम व स्टॉक मैनेजमेंट की भी गहन समीक्षा की गई।
अधिकारियों की मौजूदगी:
निरीक्षण के समय एडीशनल सीएमएचओ डॉ. हर्षल चौधरी,
बीसीएमओ पलसाना डॉ. नितेश शर्मा, खंडेला बीसीएमओ डॉ. नरेश पारीक, और
डॉ. संजय शर्मा उपस्थित रहे।