सीकर, अजीतगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत करड़का में सोमवार को चिकित्सा विभाग की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। पंचायत सभागार में लगे शिविर में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
314 आभा आईडी बनीं
एएनएम सुलोचना देवी और सीएचओ तेजपाल जांगू ने इस शिविर में 314 लोगों की आभा आईडी बनाकर उन्हें डिजिटल स्वास्थ्य सुविधा से जोड़ा।
35 बुजुर्गों की हुई ई-केवॉयसी
शिविर में 70 वर्ष से अधिक उम्र के 35 बुजुर्गों की ई-केवॉयसी भी की गई। इस प्रक्रिया में वरिष्ठ नागरिकों को विशेष सहयोग दिया गया।
ग्रामीणों से अपील
स्वास्थ्यकर्मियों ने ग्रामीणों को बताया कि शिविर में आधार कार्ड और इससे जुड़े मोबाइल नंबर की सिम वाला मोबाइल लेकर आना जरूरी है। इस संदेश पर ग्रामीणों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी भी दी
शिविर के दौरान ग्रामीणों को चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई, ताकि वे इनका पूरा लाभ उठा सकें।