Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार)

राजस्थान में 2346 फार्मासिस्ट का पदस्थापन आदेश जारी

Rajasthan health department posts 2346 pharmacists across the state

सीकर, शेखावाटी लाइव। राजस्थान सरकार ने प्रदेशभर के चिकित्सा संस्थानों में 2346 फार्मासिस्ट का पदस्थापन आदेश जारी कर दिया है। यह कदम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल और चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के मार्गदर्शन में उठाया गया है।


रिक्त पदों पर तेजी से नियुक्ति

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बीते दिनों फार्मासिस्ट भर्ती का परिणाम जारी किया था। इसके बाद राज हेल्थ पोर्टल पर अभ्यर्थियों से संस्थान चयन के विकल्प मांगे गए। रिकॉर्ड समय में इन विकल्पों के आधार पर पदस्थापन प्रक्रिया पूरी की गई।

प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि इससे नि:शुल्क दवा योजना और चिकित्सा सेवाओं को मजबूती मिलेगी।


गैर अनुसूचित और अनुसूचित क्षेत्र में नियुक्ति

निदेशक अराजपत्रित राकेश शर्मा के अनुसार—

  • 2175 फार्मासिस्ट का पदस्थापन गैर अनुसूचित क्षेत्र में
  • 171 फार्मासिस्ट का पदस्थापन अनुसूचित क्षेत्र में किया गया है।

इन सभी को 26 मई 2025 तक कार्यग्रहण करना अनिवार्य होगा।


52 अभ्यर्थियों को भी मिली नियुक्ति

राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान की ओर से 20,546 पदों पर हो रही भर्ती के तहत विभिन्न कैडर के 52 अभ्यर्थियों का भी पदस्थापन किया गया है। इनका परिणाम पूर्व में प्रक्रियात्मक कारणों से रोका गया था, जिसे अब स्पष्ट कर पदस्थापन कर दिया गया है।