Posted inPolitics News(राजनीति)

केसीसी की लिमिट प्रति हैक्टेयर 10 लाख रुपये तक की जाए: सांसद कस्वां

Churu MP Rahul Kaswan raising KCC limit issue in Lok Sabha session

लोकसभा में उठाया बजट घोषणा-2025 के पूरा नहीं होने का मुद्दा

चूरू। सांसद राहुल कस्वां ने बुधवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से जुड़ा महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा कि बजट-2025 में KCC की ऋण सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की घोषणा की गई थी, लेकिन तीसरा वित्तीय क्वार्टर आने के बावजूद इसका क्रियान्वयन अभी तक नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ, जिसके चलते बैंक किसानों की लिमिट बढ़ाने से इंकार कर रहे हैं।


“किसानों से जुड़े मुद्दों पर इतना विलंब चिंताजनक”—कस्वां

सांसद ने केंद्र सरकार व कृषि मंत्रालय से तत्काल ध्यान देने की अपील की।
कस्वां ने कहा—

“किसानों की लागत हर साल बढ़ रही है। MSP बढ़ता है, लेकिन उससे कहीं ज्यादा खेती के खर्चे बढ़ चुके हैं। ऐसे में KCC सीमा 5 लाख रुपये भी राजस्थान जैसे बड़े प्रदेश के किसानों के लिए पर्याप्त नहीं है।”


प्रति हैक्टेयर 10 लाख रुपये की लिमिट की मांग

सांसद कस्वां ने किसानों की वास्तविक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सुझाव दिया कि KCC सीमा को पारंपरिक राशि के बजाय भूमि क्षेत्रफल के आधार पर तय किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा—

“केंद्र सरकार KCC की सीमा सीधे प्रति हैक्टेयर 10 लाख रुपये कर किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करे।”


कृषि लागत में लगातार बढ़ोतरी

राजस्थान जैसे शुष्क और बड़े भू-भाग वाले क्षेत्र में

  • खाद बीज,
  • सिंचाई,
  • डीज़ल,
  • मशीनरी
    के खर्च लगातार बढ़ रहे हैं।

ऐसे में किसानों को अधिक कर्ज सीमा मिलने से उन्हें बेहतर खेती, समय पर निवेश और फसल सुरक्षा में मदद मिल सकेगी।