Rajasthan: राजस्थान के अलवर जिले के 100 सड़कों पर पैच वर्क का काम शुरू होने वाला है इसके अलावा एक दर्जन नई सड़कों का निर्माण कार्य भी शुरू होगा। यूआईटी के द्वारा 35 से ज्यादा सड़कों पर पैच वर्क का काम अभी तक पूरा कर लिया गया है।
पटरी पार एरिया के लोगों को होगा फायदा
अब पटरी पार एरिया की नई सड़कों के लिए टेंडर की तैयारी की जा रही है। दिवाली तक कुछ पुरानी सड़कों का काम भी शुरू हो जाएगा। राज्य में अभी भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से सड़कों का मरम्मत और नई सड़क निर्माण का कार्य रुका हुआ है।
सरकार ने दिवाली से पहले काम पूरा करने का दिया आदेश
भजनलाल शर्मा सरकार ने कहा है की दिवाली से पहले सभी सड़कों को चमका दिया जाए और जिन सड़कों पर गड्ढे हैं उन सभी गड्ढे को भर दिया जाए। सरकार के आदेश के बाद यूआईटी के द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है। यूआईटी के द्वारा जानकारी दी गई है की पटरी पार की दर्जन भर से अधिक सड़कों के लिए जल्द टेंडर लगाया जाएगा।
नगर निगम के वार्ड 165 तक के सड़कों क्या पेचवर्क का टेंडर जारी कर दिया गया है। पूरे जिले में 100 से अधिक सड़कों को चमकाया जाएगा वहीं एक दर्जन से अधिक नई सड़क का निर्माण होगा। सड़कों का काम पीडब्ल्यूडी के द्वारा करवाया जाना था उनका काम पूरा हो चुका है। उम्मीद है कि जल्दी नई सड़कों का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।
स्थानीय लोगों को होगा फायदा
इन सड़कों का निर्माण होने से स्थानीय लोगों को काफी ज्यादा लाभ मिलेगा। सड़क खराब होने से बरसात के मौसम में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जगह-जगह पानी भरने से बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होती है लेकिन अब सड़कों के चमक जाने से लोगों को सफर में परेशानी नहीं होगी।