Rajasthan Road News: जालौर जिले में सड़क सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा। जिन गांवों में सड़क की कमी है वहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चतुर्थ चरण में वृत्तीय वर्ष 2025-26 के लिए स्वीकृति जारी की गई है। इसके अंतर्गत वंचित गावो व ढाणीयों तक 117 नई डामर सड़कों का निर्माण किया जाएगा जिसमें 171.48 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
ये सब वही गांव है जहां अभी सड़क संपर्क नहीं है। कच्चे मार्गों के वजह से यहां ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है। अब यहां पर भी डामर सड़क बनाया जाएगा। सर्वाधिक 41 सड़कों की स्वीकृतियां सायला ब्लॉक के लिए की गई है।
बरसात के समय यहां के लोगों को काफी परेशानी होती थी। पक्की सड़क नहीं होने की वजह से जगह-जगह पानी भर जाता था जिस वजह से लोगों को सफर करने में काफी परेशानी होती थी लेकिन अब डामर सड़क का निर्माण हो जाने से लोगों को सफर के दौरान परेशानी नहीं होगी।
विभाग ने बताया कि वर्तमान में 117 नई सड़क स्वीकृत हुई है। जिन गांवों में सड़क नहीं है वहां नई सड़क बनाई जाएगी ताकि ग्रामीणों को सफर के दौरान किसी भी तरह की समस्या ना हो। सिर्फ यहां सड़क नहीं बनाई जाएगी बल्कि समय-समय पर सड़कों का देखरेख भी किया जाएगा।