Rajasthan News: दिवाली से पहले राजस्थान के दौसा जिले को बड़ी खुशखबरी मिली है।दौसा जिले के बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में 12 नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा। क्षेत्रीय विधायक भागचंद टंकड़ा ने इसके लिए मुख्यमंत्री से मांग की थी जिसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने 819.40 लख रुपए की लागत से 28.30 किलोमीटर लंबाई वाली 12 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की।
इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन अच्छा होगा और लोगों को बड़ी राहत भी मिलेगी। इस सड़क का तोहफा मिलने के बाद बांधी कोई शहर के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, सीताराम सैनी धर्म सिंह बैरवा मुकेश मीणा और सुरेश चंद्र सैनी ने खुशी जाते हैं। सभी ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
नई सड़कों का निर्माण होने से आवागमन सुलभ हो जाएगा। लगातार होने वाली बारिश की वजह से सड़के जगह-जगह टूटी पड़ी है और लोग आने-जाने में परेशानियों का सामना कर रहे हैं जिसे देखते हुए अब नई सड़क बनाने का फैसला किया गया है। नई सड़कों का निर्माण होने से क्षेत्र का विकास होगा इसके साथ ही साथ जिन लोगों से जमीन लिया जाएगा उन्हें भी मोटा मुआवजा दिया जाएगा।
इन क्षेत्रों में बनेगी नई सड़क आवागमन होता सुविधाजनक
विधायक भागचंद टांकड़ा की अनुशंसा पर नेशनल हाईवे 21ए से देलाड़ी, आभानेरी, पूंदरपाड़ा, अलियापाड़ा तक करीब 50 लाख रुपए की लागत से 0.50 किमी लंबी सड़क बनाई जाएगी। बांदीकुई से झाकड़ा तक 156 लाख रुपए की लागत से 6 किमी लंबी सड़क का निर्माण होगा। ए/आर से उनबड़ा तक 52 लाख रुपए की लागत से 2 किमी लंबी सड़क बनेगी। इसी प्रकार चोरवाड़ा रोड से प्राथमिक विद्यालय झज्जर की ढाणी मुंडघिस्या तक 36.40 लाख रुपए की लागत से 1.40 किमी, गिरधरपुरा रोड से जयपुरा तक 18.10 लाख रुपए की लागत से 0.70 किमी, गोलाडा रोड से रूपबास तक 59 लाख रुपए की लागत से 2.28 किमी लंबी सड़क बनाई जाएगी।