Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान के इन 28 जिलों में 1216 नई सड़को का होगा निर्माण, जमीन मालिकों पर बरसेगा पैसा, करोड़ों रुपए होंगे खर्च

Rajasthan Road News: राजस्थान के कई जिलों में हजारों सड़कों का निर्माण होना है। राज्य सरकार के द्वारा सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा रहा है ताकि सफर के दौरान लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण के प्रथम फेज में 2089 करोड रुपए की लागत से 1216 नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा। टोटल 28 जिलों में नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

मिल गई है स्वीकृति

सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा इन सड़कों के निर्माण के लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दे दी गई है। इन सभी सड़कों के निर्माण होने के बाद ग्रामीण सड़क कनेक्टिविटी बेहतर होगी और लोगों को सफर करने में भी आसानी होगी।

बढ़ेगी कनेक्टिविटी

इन सड़कों के निर्माण होने के बाद सड़क स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतरीन बनाया जा सकेगा। लोगों को सफल के दौरान किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी। लोगों को सफर करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। दूर दराज के इलाकों के लोग भी आसानी से सफर कर पाएंगे।

इन जिलों में नई सड़कों का होगा निर्माण


सामने आई जानकारी के अनुसार अजमेर, अलवर, बालोतरा, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, ब्यावर, भीलवाड़ा, बीकानेर, डीडवाना-कुचामन, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, जोधपुर, कोटपूतली-बहरोड़, नागौर, पाली, फलौदी, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूम्बर, सीकर, सिरोही, श्रीगंगानगर, उदयपुर में नई सड़कें बनाई जाएंगी।