Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan: राजस्थान के इस जिले में 14 नई सड़कों का होगा निर्माण, जमीन मालिकों पर बरसेगा पैसा

Rajasthan: राजस्थान के अलवर जिले में दिवाली से पहले 14 नई सड़कों का निर्माण कार्य शुरू होगा। यूआईटी पटरी पार एरिया के विकास कार्यों के लिए टेंडर लगाने की तैयारी कर रहा है। हालांकि अभी तक टेंडर का काम शुरू नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद है कि जल्द टेंडर का काम शुरू हो जाएगा और दिवाली से पहले ही सड़क निर्माण का कार्य भी शुरू हो जाएगा।

अभी कुछ समय पहले ही यूआईटी की बैठक में पटरी पार एरिया के लिए कई कार्य मंजूर किए गए इनमें मूंगस्का, जनता कॉलोनी, टाइगर कॉलोनी, सूरजमल कॉलोनी, मोती नगर आदि कॉलोनियों में 14 सड़कों का निर्माण होगा। वार्ड नंबर 52, 53, 54, 55, 57 में भी सीसी सड़कें बनाई जाएंगी।

यहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगाया जाएगा

यहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगाया जाएगा इसके साथ ही साथ खुदानपुरी, मुनक्का आदि एरिया में चार बड़े नालों का निर्माण भी होगा। सूर्य नगर में 200 फीट बाईपास के दोनों और वाकिंग ट्रेक का निर्माण भी किया जाएगा।

सामने जानकारी के अनुसार इसके लिए काम जल्द से जल्द शुरू होगा हालांकि टेंडर का काम अभी भी हो रहा है इसलिए निर्माण कार्य को लेकर थोड़ी देरी हो रही है। लंबे समय से मुख्य शहर और पटरी पर एरिया के लोग सड़क निर्माण को लेकर काफी परेशान थे।

जमीन मालिकों को मिलेगा लाभ

जिन लोगों से जमीन लिया जाएगा उन्हें भी काफी फायदा होगा क्योंकि जमीन मालिकों पर भी नोटों की बरसात होने वाली है।यहां सड़क निर्माण हो जाने से काफी ज्यादा विकास होगा।