Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Road News: राजस्थान के इस जिले में 2 नए सिक्स लेन रोड का होगा निर्माण, 8 महीने में पूरा होगा काम, देखें डीटेल्स

Rajasthan Road News: राजस्थान के ब्यावर जिले में अगले साल तक दो नए सिक्स लेन सड़क का निर्माण होगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा दोनों परियोजनाओं के लिए कार्यादेश जारी कर दिया गया है। बता दे की 8 महीने में दोनों सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा जिससे शहर में यातायात का दबाव कम होगा और बाहरी क्षेत्र से कनेक्टिविटी भी मजबूत हो जाएगी।

बता दे की बस स्टैंड से अजगर बाबा के थान तक सिकल और सड़क निर्माण के सर्वे का काम पूरा हो गया है। इस रास्ते पर निर्माण के एक वजह से 190 पेड़ काटे जा सकते हैं वहीं 271 विद्युत पोल भी शिफ्ट किए जाएंगे।

वहीं दूसरी ओर सतपुलिया से देलवाड़ा रोड बाईपास तक सिक्स लेन के सर्वे का काम किया जा रहा है। दोनों मार्गों के लिए टोटल 14 करोड रुपए से अधिक पैसे खर्च किए जाएंगे। इसमें 5 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण और विस्तारीकरण का काम भी शामिल किया गया है।

3 km का चौड़ीकरण, 780 लाख की लागत

शहर के सबसे व्यस्त मार्गों में शामिल बस स्टैंड से अजगर बाबा के थान तक 6-लेन सड़क निर्माण का कार्यादेश जारी होने के बाद अब सड़कके चौड़ीकरण का रास्ता साफ हो गया है।

सड़क विस्तारीकरण होगा

लंबाई : 3 किलोमीटर
लागत : 780 लाख रुपए
पेड़ जद में : 190
शिफ्ट होने वाले पोल : 271
समय सीमा : आठ माह

सतपुलिया-देलवाड़ा रोड बाइपास
2km विस्तारीकरण, 620 लाख की लागत

सतपुलिया से देलवाडा रोड बाइपास तक 2 km लंबे 6 लेन निर्माण से शहर में आवागमन और सुगम होगा। यह मार्ग बस स्टैंड को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने का सहज विकल्प उपलब्ध कराएगा।

सड़क विस्तारीकरण
लंबाई : 2 किलोमीटर
लागत : 620 लाख रुपए