Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, राज्य के 3000 जगर स्कूल होंगे खाली, बच्चों को नए स्कूल में किया जाएगा शिफ्ट

Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जानकारी दिया कि राज्य के 3624 सरकारी स्कूल पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। इन स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को सुरक्षित स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा ताकि बच्चों के ऊपर किसी भी तरह की समस्या नहीं आए।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के द्वारा मंगलवार को यह आदेश जारी किया गया। मंत्री ने कहा कि बच्चों को जर्जर स्कूल में पढ़ने नहीं दिया जाएगा उन्हें नए स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा। इसके बारे में अभिभावकों को भी सूचना दे दी गई है और छुट्टियां खत्म होने से पहले यह काम पूरा कर लिया जाएगा।

छात्रों को पास के ही स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा। नए सत्र में बच्चों का अधिक से अधिक संख्या में एडमिशन हो सके इसके लिए स्टाफ को जिम्मेदारी दी गई है। शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है कि वह इस बात का ख्याल रखें कि अधिक बच्चे अनुपस्थित या ड्रॉप आउट ना हो इसके साथ ही शिक्षक माता-पिता से संपर्क बनाए ताकि ड्रॉप आउट की स्थिति न बनी।