Rajasthan News: राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।राजस्थान के 6 शहरों की सूरत जल्द बदलने वाली है। राज्य के जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी के द्वारा राज्य के 6 शहर भरतपुर, खाटू श्याम जी, भिवाड़ी, अलवर, बीकानेर और मंडावा कोई स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा।
राज्य के इन 6 शहरों में पेयजल,स्वच्छता, सड़क,स्ट्रीट लाइटिंग,सीवरेज और नगरी ढांचे में सुधार किए जाएंगे उसके साथ ही साथ रोजगार की व्यवस्था भी की जाएगी। यहां डिजिटल सेवाओं को विकसित किया जाएगा इसके लिए 330 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
आपको बता दे की जयपुर स्मार्ट सिटी की CEO डॉ निधि पटेल ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है और इसके लिए राजस्थान अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कारपोरेशन के द्वारा स्वीकृति भी दे दी गई है।
सामने आई जानकारी के अनुसार इन 6 शहरों में विकास कार्यों की निगरानी जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट को दी गई है। जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा इसका देखरेख किया जाएगा।
मांडवा में 30 करोड रुपए, खाटू श्याम जी में 30 करोड रुपए, भिवाड़ी में 50 करोड रुपए, अलवर के 60 करोड रुपए बीकानेर के 80 करोड रुपए और भरतपुर में 80 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
यहां इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार, स्वच्छता व्यवस्था, जल प्रबंधन, स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम आदि का काम किया जाएगा। इन सभी शहरों का विकास किया जाएगा।