Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Road News: राजस्थान के इस जिले में 5 नई सड़कों का होगा निर्माण, लाखों रुपए होंगे खर्च,जाने पूरी खबर

Rajasthan Road News: राजस्थान के अलवर शहर को और 5 नई सड़कों की सौगात मिली है। अलवर शहर के पटरी पार एरिया को पांच और नई सड़कों का निर्माण होगा। बारिश के दौरान यहां पानी भर जाता था लेकिन अब यह समस्या नहीं होगी। टाइगर कॉलोनी, जनता कॉलोनी, मूंगस्का समेत 9 काॅलोनियों के लोगों को इनका लाभ मिलेगा।

अलवर के लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। राज्य मंत्री संजय वर्मा के द्वारा पटरी पार एरिया के विकास के लिए यूटीआई से प्रस्ताव तैयार करवाया जिसमें 15 सड़कों से लेकर अन्य कार्य को शामिल किया गया।

इन कार्यों के लिए UTI ने टेंडर लगाए और काम शुरू किए। अकाल मृत्यु 3 महीने के बाद इसका कार्य पूरा कर लिया गया और बाकी कार्य अभी जारी है।UTI एक्सइएन कुमार संभव अवस्थी ने बताया कि सड़कों के साथ-साथ पार्कों के सौंदर्यीकरण के कार्य पूरे हो गए हैं, इसका लाभ जिले के सभी लोगों को मिलेगा।

अभी तक ये कार्य हुए हैं पूरे


-जनता कॉलोनी व टाइगर कॉलोनी में सीसी सड़क निर्माण 46 लाख से करवाया गया।
-शालीमार नगर के पार्कों का सौंदर्यीकरण 40 लाख की लागत से हुआ।
-विज्ञान नगर के पार्कों का सौंदर्यीकरण 48 लाख से।
-एक करोड़ की लागत से अलग-अलग एरिया में सड़क निर्माण।
-पेवरीकरण के कार्य।
-अरावली विहार समेत अलग-अलग जगहों पर 4 रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार।