Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान के इस जिले में 55 नई सड़कों का होगा निर्माण, जमीन के रेट में होगी जबरदस्त उछाल, इन गांवों को होगा सबसे ज्यादा फायदा

Rajasthan Road News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र को कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बड़ी सौगात दी है।झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र मे 55 नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा। मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जानकारी दिया कि 100 करोड़ से अधिक की लागत से 55 नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा। मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज इन सड़कों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र के लिए यह मिल का पत्थर साबित होगी।

इस अवसर पर 113 करोड़ के कार्यों का भी लोकार्पण किया गया। इन सड़कों के बनने से ग्रामीण से लेकर कशई इलाकों तक की कनेक्टिविटी मजबूत हो जाएगी।इन सड़कों के बनने से ग्रामीण क्षेत्र का विकास होगा इसके साथ ही साथ गांव का सफर भी आसान हो जाएगा। सबसे बड़ी बात है कि सड़कों के बनने से ग्रामीण क्षेत्र के जमीन के रेट में भी जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है।

क्षेत्र के श्योसिंहपुरा, पचार, आईदान का बास, ढाणी नागान और जोबनेर के आसपास भी नई सड़कों के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है. ग्रामीणों का मानना है कि इन सड़कों के निर्माण से आवागमन आसान होगा, कृषि गतिविधियों को बल मिलेगा और आम जन को विकास के नए अवसर मिलेंगे.

विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि सड़क निर्माण से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़े क्षेत्रों में भी सकारात्मक परिवर्तन दिखाई देंगे.