Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Road News: राजस्थान के इस जिले में 8 नई सड़कों का होगा निर्माण, जमीन मालिकों पर बरसेगा पैसा

Rajasthan Road News: राजस्थान में लगातार नई सड़क, एक्सप्रेस वे और हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। राज्य के लसोट विधानसभा क्षेत्र में 8 नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा।लसोट विधायक रामबिलास मीना ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों मे 8 सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा की इन सड़कों का निर्माण होने से सफर आसान हो जाएगा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते 2 साल के कार्यकाल मे दौसा जिले के लालसोट विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्यों के लिए लगभग 150 करोड रुपए की स्वीकृति आ चुकी है और इनमें से तमाम कार्य शुरू भी हो चुके हैं।

कई रोड का निर्माण कार्य तो अभी तक पूरा भी हो चुका है। इस दौरान विधायक जी ने कहा कि आने वाले 3 साल में दौसा जिले का कोई भी गांव बिना रोड का नहीं रहेगा।

यहां बनेगी नई सड़के


विधायक ने पूजा अर्चना के बाद कल्लावास तिबारा पर कल्लावास से सोनड़ रोड़ चौड़ाईकरण, राहुवास तिबारा से ढ़ोलावास, एनएच 148 से संत महाराज राहुवास, एनएच 148 से कल्याण पटेल की ढ़ाणी,गोमलाडू की ढाणी सरकारी स्कूल गोमलाडू-2 की ढ़ाणी राहुवास, पीपली मुख्य गांव से नयागांव, कोलीवाड़ा मुख्य रोड से धांध्या की ढाणी की ओर, भैरु जी महाराज मंदिर पर गुढा भैरुजी महाराज से सिंगपुरा ब्राह्मण ढ़ाणी होते हुए नई कोठी तक एवं सहसपुरा में सहसपुरा से किशनपुरा, टापरिया सीमा तक सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।

समारोह में ये लोग रहे मौजूद


इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि डॉ. मोहनलाल मीना, सतपाल मीना, शम्भू लाल कुईवाला, जिला परिषद सदस्य श्रीनारायण मीणा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रामबिलास शाहजहांनपुरा, पूर्व सरपंच मांगीलाल मीना, रुप सिंह, मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह, रामसिंह, बलराम बैरवा, श्रीफूल मीना, अनिल बुर्जा, बाबू शंकर शर्मा, पूरण मीना, राममनोहर शर्मा, सूरजभान सिंह मौजूद रहे।