Rajasthan Road News: राजस्थान में कई नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण होने वाला है। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण होने से राज्य के लोगों को काफी फायदा मिलेगा और सफर भी आसान हो जाएगा। राज्य के कई रूटों पर ट्रैफिक की समस्या देखने को मिल रही है जिसे दूर करने के लिए राज्य में 9 नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाने का फैसला लिया गया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय में NHAI के कार्यों की समीक्षा बैठक की और इस दौरान उन्होंने जयपुर में प्रस्तावित रिंग रोड परियोजना के कार्यों को तेजी से पूरा करने का आदेश दिया है। राजधानी जयपुर में ट्रैफिक की समस्या से निजात मिल सके इसको लेकर भी मुख्यमंत्री ने आदेश जारी किया।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर ब्यावर पचपदरा, जयपुर किशनगढ़, चित्तौड़गढ़ बाईपास और अलवर भरतपुर आगरा सड़क निर्माण परियोजनाओं की प्रगति और योजना से भी अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने इनकारी पर चर्चा अभी की।
राज्य में 9 नए एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य होने वाला है।इन सभी एक्सप्रेस वे के बनने से राज्य की आंतरिक और बाहरी कनेक्टिविटी काफी अच्छी हो जाएगी। अभी कई शहरों में बढ़ते ट्रैफिक के कारण लोगों की परेशानियां भी बढ़ने लगी है। मुख्यमंत्री ने राज्य में बनने वाले 9 नए एक्सप्रेस वे के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए कहा है।
कोटपूतली किशनगढ़ एक्सप्रेसवे : यह एक्सप्रेस में 181 किलोमीटर लंबा होगा। यह किशनगढ़ में NH-48 और NH-448 से शुरू होकर कोटपूतली के पास पनियाला तक जाएगा।
जयपुर किशनगढ़ पचपदरा एक्सप्रेसवे : यह एक्सप्रेसवे टोटल 350 किलोमीटर लंबा होगा।यह जयपुर से शुरू होकर किशनगढ़ अजमेर और जोधपुर होते हुए पचपदरा जाएगा।
जयपुर भीलवाड़ा एक्सप्रेसवे : यह 193 किलोमीटर लंबा होगा। यह जयपुर रिंग रोड पर स्टेट हाईवे 12 से शुरू होकर भीलवाड़ा बाईपास तक जाएगा।
बीकानेर कोटपूतली एक्सप्रेसवे : यह एक्सप्रेसवे की लंबाई 295 किलोमीटर होगी और यह बीकानेर में NH-11 और NH-62 के कटाव बिंदु से शुरू होकर कोटपूतली से जुड़ जाएगा।