Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

6492 करोड़ की लागत से राजस्थान में 175KM लंबे बांध का होगा निर्माण, सर्वे का काम हुआ पूरा, इन जिलों को मिलेगा पानी

Ramjal Setu Link Project: राजस्थान में रामदयाल सेतु लिंक परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित 175 किलोमीटर लंबे नहर के लिए ड्रोन सर्वे का काम पूरा हो गया है। सर्वे टीम के द्वारा नहर के मध्य आने वाले पूरे क्षेत्र का हाई रेजोल्यूशन मैप तैयार कर लिया गया है।

अलवर जिला प्रशासन अब जल्द ही जमीन अलॉटमेंट प्रक्रिया को अंतिम रूप देने की तैयारी में जुटेगा। सर्वे के आधार पर तय किया जाएगा की नहर किन हिस्सों से गुजरेगा और कौन-कौन सी जगह तकनीकी रूप से चुनौती पूर्ण हो सकती है और किन जगहों पर संरचनात्मक बदलाव की जरूरत पड़ेगी।

अधिकारियों की माने तो नहर निर्माण के रास्ते में आने वाली वन विभाग की जमीन का विकल्प देकर कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएगी। सामने जानकारी के अनुसार नहर के रास्ते में जगह-जगह बना आ रहा है जिसका भरपाई जिला प्रशासन वैकल्पिक भूमि उपलब्ध कराकर करेगा।

अधिकारियों का कहना है कि नहर के रास्ते में आने वाले किसानों की जमीन का अधिग्रहण करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसके लिए एक विस्तृत रिपोर्ट इलाके के पटवारी को सौंप दी गई है। जल्द जमीन अधिग्रहण का रिपोर्ट जारी किया जाएगा।

अलवर के राम जल सेतु लिंक परियोजना का पानी करौली जिले के खर्रा चैनपुर से आएगा। नहर के माध्यम से अलवर को 200 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी मिलेगा।पहले चरण में अलवर को केवल पीने का पानी मिलेगा लेकिन योजना के दूसरे चरण में किसानों को भी पानी मिलाने की उम्मीद है। सामने यह जानकारी के अनुसार इसके निर्माण में 6492 करोड रुपए का खर्च आएगा।

इन 17 जिलों को मिलेगा पानी

अलवर सहित 17 जिलों को मिलेगा पानीरामजल सेतु लिंक परियोजना से राजस्थान के 17 जिलों को पानी मिलेगा। इन जिलों में जयपुर, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, भरतपुर, डीग, अलवर, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़, अजमेर, ब्यावर और टोंक शामिल हैं।