Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

417 करोड़ की राजस्थान में यहां बिछाई जाएगी 1900 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन, इन 255 गांव तक पहुंचेगा बीसलपुर का पानी

Rajasthan New Water Project: अब राजस्थान के 255 गांव तक बीसलपुर का पानी पहुंचाने वाला है। भिनाय व मसूदा क्षेत्र के 255 गांव को साल 2027 तक बीसलपुर का पानी मिलने लगेगा। 418 करोड़ की लागत से इस परियोजना पर काम किया जा रहा है।

इस परियोजना के अंतर्गत भिनाय व मसूदा क्षेत्र में 1900 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू होने वाला है अभी सर्वे का काम चल रहा है। इस योजना में 78 टंकियां का निर्माण भी शामिल है।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत भिनाय मसूदा वृहद जल परियोजना के तहत क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को मजबूत करने के उद्देश्य से इस पाइपलाइन को बिछाया जा रहा है। इस योजना पर टोटल 418 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।

बनाई जाएगी 78 टंकियां

इस परियोजना के अंतर्गत 6 नए पंप हाउस का निर्माण किया जाएगा। पुराने पंप हाउस को भी ठीक किया जाएगा और इस परियोजना में 78 पानी टंकी बनाया जाएगा। इसके लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है ताकि पाइपलाइन बिछाने में किसी भी तरह का दिक्कत नहीं आए।