Rajasthan High Level Bridge: कोटा के इटावा क्षेत्र के गोरखा गांव में लगभग 256 करोड़ की लागत से चंबल नदी पर 3 लेन हाई लेवल पुल का निर्माण किया जाएगा। आपको बता दे कि यह पल कोटा जिले में चंबल डिग्री से बूंदी जिले के चंदड़ा खुर्द के बीच बनाई जाएगी। पुल बनाने के लिए वन्य जीव बोर्ड के द्वारा क्लीयरेंस दे दी गई है।
विभाग के द्वारा इस पल को बनाने के लिए निवेद जारी कर दिया गया है और भूमि अवाप्ति के संबंध में भी गजट अधिसूचना जारी कर दिया गया है।
इस पुल को बनाने का प्रयास लंबे समय से किया जा रहा था लेकिन इसमें कई तरह के रुकावट आ रहे थे। हालांकि बाद में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के हस्तक्षेप के बाद इस पुल को बनाने के लिए क्लीयरेंस मिल गया।
यह पुल चंबल-घड़ियाल अभयारण्य में इंद्रगढ़-ललितपुर राज्य मार्ग-120 पर बनेगा। जिसके लिए राष्ट्रीय वन जीव बोर्ड के द्वारा मंजूरी दे दी गई है। जल्द ही स्कूल को बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इस पुल के बनने से कोटा जिले को फायदा होगा इसके साथ ही साथ आसपास के जिलों को भी काफी फायदा होगा।
इटावा क्षेत्र में तीन लेन का बनेगा पहला पुल
इस पुल के निर्माण से कोटा जिले के चंबल ढीपरी गांव से बूंदी जिले के चांणदा खुर्द को जोड़ा जाएगा। बारा और कोटा जिले के लोग पुल के बनने के बाद दिल्ली का सफर आसानी से तय कर पाएंगे।