Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान के जिले में 85 करोड़ की लागत से 30KM लंबी सड़क का होगा निर्माण, इन जिलों की घट जाएगी दूरी, जमीन मालिक होंगे मालामाल

Rajasthan Road News: राजस्थान के नागौर और जोधपुर शहर को जोड़ने के लिए नई सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। दोनों जिले में गोटन से साथीन तक एक नई सड़क का निर्माण किया जा रहा है। यह सड़क दोनों जिलों के बीच आवागमन का प्रमुख मार्ग बनेगी। दोनों जिलों के बीच बनने वाली इस सड़क की लंबाई 30.5 किलोमीटर तक होगी और इसके निर्माण कार्य में 85 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।

इस सड़क के बनने से मेड़ता रोड, गोटन, साथीन शाहिद आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के हजारों लोगों को फायदा होगा। अभी खराब शराब की वजह से लोगों को सफर में परेशानी आती है लेकिन इस सड़क के तैयार हो जाने से जोधपुर और नागौर की दूरी घट जाएगी।

इस दोनों जिलों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र का विकास होगा। सड़क में बजट में इसके लिए 50 करोड रुपए का प्रावधान किया है ताकि सड़क निर्माण में किसी भी तरह की कमी ना आए।

गोटन से साथीन और पीपाड़ तक पुरानी सड़क बुरी तरह से खराब हो गई है। धूल मिट्टी और कीचड़ की वजह से राहगीरों को काफी परेशानी होती थी जिसकी बाद यह नई सड़क बनाने की मांग की जाने लगी। कई बार क्षतिग्रस्त सड़कों की वजह से यहां दुर्घटनाएं भी होने लगी थी।

अब यहां नहीं सड़क का निर्माण होने वाला है जिससे आवा गमन सुगम होगा और औद्योगिक क्षेत्र का भी विकास होगा। औद्योगिक उत्पादन पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

इस सड़क के निर्माण में कई तरह के कार्य किए जाएंगे जैसे ड्रेनेज सिस्टम सिगनेज बोर्ड लाइटिंग व्यवस्था और सुरक्षा दीवार आदि। इस सड़क का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा ताकि लोगों की परेशानियां दूर की जा सके। जब यह सड़क बनाकर तैयार हो जाएगी तो इसका सीधा लाभ नागौर और जोधपुर के लोगों को मिलेगा।