Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान के इन 2 जिलों में 33.48km लंबे बाईपास का होगा निर्माण, जमीन मालिक बनेंगे मालामाल, जल्द शुरू होगा कार्य

Rajasthan News: राजस्थान के सवाई माधोपुर और करौली जिले में जल्द ही 33.48 किलोमीटर लंबे बाईपास का निर्माण होने वाला है। इस पर टोटल 963 करोड रुपए का खर्च आने वाला है।गंगापुर सिटी करौली बाईपास निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की शुरुआत हो गई है।

भूमि अवाप्ति एसडीएम बृजेश मीणा ने जानकारी दिया कि इसके अंतर्गत ग्राम बाढ़ छाबा नम्बर 2, बाढ कलां, बाढ खुर्द, छाबा, चूली, हिंगोटिया, जलोखरा, मोतीपुरा, फरासपुर, सलेमपुर, सलारपुर, ताजपुर में आ रही भूमि को अवाप्त करने की कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए लोगों से आछेप मांगे गए हैं जिसकी शुरुआत 7 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे कार्यालय में होगा।

963.37 करोड रुपए होंगे खर्च

गंगापुर करौली बाईपास निर्माण के लिए टोटल 963.37 करोड रुपए का खर्चा आएगा। यह बाईपास टोटल 33.48 किलोमीटर लंबा होगा। गंगापुर सिटी से निकलने वाला हिस्सा टोटल 19 किलोमीटर का होगा और उसपर 450 करोड रुपए का खर्चा आएगा।करौली में बाईपास निर्माण में 511 करोड रुपए का खर्च आएगा जो की 14 किलोमीटर लंबा होगा।

जाम से मिलेगी मुक्ति

घनी आबादी वाले क्षेत्र और जाम से बचने के लिए गंगापुर सिटी और करौली में बाईपास का निर्माण किया जा रहा है। इन दोनों शहर के लोगों को इससे जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी और वाहनों की रफ्तार भी बढ़ेगी।

जमीन मालिकों पर बरसेगा पैसा

बाईपास निर्माण के लिए जिम जमीन मालिकों से पैसा लिया जाएगा उनके ऊपर जमकर पैसा बरसेगा। सरकार ने स्पष्ट शब्दों में कहा है की जमीन मालिकों को पैसा उचित रूप में दिया जाएगा।