Rajasthan Road News: राजस्थान में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर राज्य के सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को लगातार मजबूत बना रहे हैं। राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत प्रस्तावित 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस एक्सप्रेसवे में से एक जयपुर भीलवाड़ा एक्सप्रेसवे है।
यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट जयपुर रिंग रोड से शुरू होकर भीलवाड़ा बाईपास तक जाएगा और इसकी लंबाई 193 किलोमीटर होगी। इसे बनाने में हजारों करोड रुपए का खर्च आएगा हालांकि अभी इसका डीपीआर तैयार किया जा रहा है।
यह एक्सप्रेस में जयपुर से टोंक देवली शाहपुरा और जहाजपुर जैसे इलाकों से गुजरेगा।जयपुर से भीलवाड़ा की दूरी लगभग 250 किलोमीटर है, इस दूरी को तय करने में चार से पांच घंटे का समय लगता है लेकिन नया एक्सप्रेसवे बनने के बाद यह दूरी घटकर 60 किलोमीटर हो जाएगी और यात्रा करने में मात्र 2 घंटे का समय लगेगा।
इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद जाम और दुर्घटना जैसे समस्याओं से निजात मिलेगा और लोग आराम से लंबी दूरी की यात्रा भी तय कर पाएंगे। इस प्रोजेक्ट का डीपीआर अभी तैयार किया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे की घोषणा साल 2024 में हुई थी और 2030 तक इसे बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
जयपुर भीलवाड़ा इस सूची में शामिल है हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने NHAI अधिकारियों से भूमि अधिग्रहण तेज करने के लिए कहा। इस एक्सप्रेसवे के बनने से जयपुर को आर्थिक रूप से काफी फायदा होगा। जयपुर पर्यटन का मुख्य केंद्र है वही भीलवाड़ा टैक्सटाइल उद्योग है के रूप में विकसित हो रहा है ऐसे में दोनों जिलों को काफी फायदा होगा।