Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान में यहां बनेंगी चमचमाती 4-लेन सड़क, DPR तैयार, इन गांवों के किसान होंगे मालामाल

लंबे इंतजार के बाद अब करौली जिले के मुख्यालय से हिंडौनसिटी तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य को मंजूरी मिल गई है। जल्द ही यहां फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। आने वाले वर्ष में करौली हिंडौन के बीच चमचमाती फोरलेन सड़क बनकर तैयार हो जाएगा।

इसके लिए 178.61 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके लिए DPR तैयार कर लिया गया है और उच्च स्तर पर भिजवा दिया गया है जैसे ही उच्च स्तर से स्वीकृति मिलेगी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

अभी बेहद खराब स्थिति में है करौली हिंडौन मार्ग

अभी करौली हिंडौन मार्ग बेहद संकरे और जर्जर स्थिति में है और यहां जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। जगह-जगह गड्ढे बनने के कारण आए दिन यहां हद से होते रहते हैं यही वजह है कि यहां के लोग लंबे समय से यहां सड़क बनाने की मांग कर रहे थे।

सबसे बड़ी बात है कि यहां पर टोल टैक्स तो वसूला जाता है लेकिन गाड़ी चालकों को अच्छी सड़क की सुविधा नहीं दी जाती है यही वजह है कि यहां के लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है।

नई सड़क बनने से समय की होगी बचत

सड़क चौड़ी होने के बाद यहां गाड़ी तेज स्पीड से चल पाएंगे और ईंधन की भी बचत होगी। क्षेत्र के व्यापार,परिवहन और पर्यटन को इसका सीधा लाभ मिलेगा खासकर करौली स्थित प्रसिद्ध कैला देवी मंदिर आने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों के लिए यह सड़क काफी राहत साबित होने वाली है।

सड़क के बीच-बीच में डिवाइड भी लगाया जाएगा इसके साथ ही साथ यहां पर चलने वाले राहगीरों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए फुटपाथ की व्यवस्था की जाएगी। कैला देवी मंदिर आने वाले पर्यटकों के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी।