Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान मप्र के बॉर्डर पर यहां बनेगा 64 करोड़ की लागत से हाई लेवल ब्रिज, इन 2 शहरों को मिलेगा जबरदस्त फायदा

Rajasthan news: राजस्थान मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित कोटा जिले में हाई लेवल ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। कोटा जिले के सहनवदा और मध्य प्रदेश के पनवाड़ा के बीच पार्वती नदी पर हाई लेवल ब्रिज का निर्माण किया जाएगा।

64 करोड रुपए होंगे खर्च

इस हाई लेवल ब्रिज के निर्माण में 64 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। ब्रिज निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है। मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने शनिवार को दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर इसके बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी उन्होंने इस बारे में जानकारी देती है और मुख्यमंत्री ने भी स्वीकृति दे दिए है।

घट जाएगी कोटा और श्योपुर की दूरी

पुल के निर्माण से कोटा और शिवपुरी जिले के मध्य यातायात सुगम हो जाएगी और दूरी भी घट जाएगी। इस पुल को लेकर दोनों जिलों के नागरिक लंबे समय से मांग कर रहे थे।

500 मीटर होगी पुल की लंबाई

राजस्थान मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर बनने वाले स्कूल की लंबाई 500 मीटर होगी। 500 मीटर लंबे स्कूल के निर्माण में 64 करोड रुपए खर्च होंगे हालांकि इसके बनने के बाद दोनों राज्यों के बीच की दूरी घट जाएगी।