New Year Gift Scam: चंद सालों के बाद नया साल शुरू होने वाला है लोग अभी से ही अपने करीबियों को मैसेज भेज रहे हैं। अब नए साल के नाम पर भी फ्रॉड होने लगा है। आपको थोड़ा सावधान होना होगा क्योंकि न्यू ईयर के नाम पर आपके साथ बड़ा फ्रॉड हो सकता है।
नए साल के नाम पर लोगों को एक फाइल भेजी जा रहा है। जैसे ही इस फाइल पर क्लिक किया जाता है अकाउंट खाली हो सकता है इसलिए जरूरी है कि आप बिना सोचे समझे किसी भी फाइल पर क्लिक न करें वरना आप बड़ी मुश्किलों में फंस सकते हैं।
गिफ्ट के नाम पर ‘मैलवेयर’ का हमला
राजस्थान पुलिस ने आम जनता के लिए अपने इंस्टाग्राम @policerajasthan पर साइबर ठगों के इस जाल से बचने की सलाह दी है। राजस्थान पुलिस ने एक पोस्ट शेयर करके कहा है कि अपराधियों के द्वारा व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के जरिए न्यू ईयर गिफ्ट के नाम पर संदेश भेजा जा रहा है, जिस पर क्लिक करते ही अकाउंट खाली हो जा रहा है।
apk फाइल्स भेज रहे हैं, जिन्हें 'New Year Gift' या 'Surprise Cashback' का नाम दिया जा रहा है।
राजस्थान पुलिस का कहना है कि नए साल के जश्न में कोई खलल ना पड़े इसलिए आपको सावधान होना होगा। साइबर ठाकुर के इस जाल से बचने के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है।
पुलिस को करें शिकायत
यदि आप जाने अनजाने में ठगी के शिकार हो जाते हैं तो राजस्थान पुलिस ने इसका समाधान बताया है। राजस्थान पुलिस ने कहा है कि बिना समय गवाएं आप राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। आधिकारिक पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।