Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान के इस शहर में करोड़ों की लागत से हाइटेक हॉस्पिटल का होगा निर्माण, मरीजो को मिलेगी ये आधुनिक सुविधाएं

Rajasthan News: राजस्थान के पीपलू कस्बे में हाइटेक हॉस्पिटल का निर्माण किया जाएगा। स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लिए यहां 8 करोड़ 23 लाख की लागत से नया अस्पताल बनाया जाएगा। इससे पीपलू के साथ-साथ आसपास के सैकड़ो गांव को आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।

अस्पताल को बहुमंजिला बनाया जाएगा। इसमें मरीजों और उनके परिजनों के सुविधा के लिए लिफ्ट लगाई जाएगी ताकि मरीजों को आने-जाने में परेशानी ना हो इसके साथ ही इसमें आपातकालीन व्यवस्था भी होगी ताकि आपातकालीन स्थिति में मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

मिलेगी आपातकालीन सुविधा

अस्पताल में सभी प्रकार के जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जिससे ग्रामीणों को शहर के और आने-जाने की जरूरत नहीं पड़े। नए अस्पताल के निर्माण की खबर से ग्रामीणों में काफी खुशी देखने को मिल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अस्पताल किसी वरदान से कम नहीं है।

अस्पताल के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि यह अस्पताल मजबूत और टिकाऊ बन सके। ग्रामीणों ने सरकार से आग्रह किया है कि निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाए। अस्पतालों में अच्छे डॉक्टर को रखा जाएगा ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो।