Rajasthan Road News: राजस्थान के जालौर जिले के महत्वपूर्ण रिंग रोड प्रोजेक्ट को लेकर डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बीच मे इस प्रोजेक्ट में काफी बाधाए आ रही थी लेकिन एक बार फिर से रिंग रोड प्रोजेक्ट में रफ्तार पकड़ लिया है। 17 नवंबर को प्रोजेक्ट का डीपीआर तैयार करने के लिए एजेंसी निर्धारण का टेंडर शुरू किया गया।
इसके पहले 2 सितंबर को टेंडर लगाया गया था लेकिन जिन भी एजेंसीयों ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने में रुचि दिखाई वह मानक पर खड़ी नहीं होती यही वजह है कि दोबारा से टेंडर की प्रक्रिया अपनाई गई है। लगभग 1 महीने तक टेंडर की प्रक्रिया चलाई जाएगी इसके बाद इस प्रोजेक्ट का डीपीआर तैयार किया जाएगा।
33 किलोमीटर का होगा यह रिंग रोड
इयररिंग रोड 33 किलोमीटर का होगा। जल्द ही एजेंसी के द्वारा रूट के विकल्प और एलाइनमेंट का रिपोर्ट पेश किया जाएगा। फीजिबल रूट भविष्य में सुरक्षा निर्माण का ध्यान रखकर तैयार किया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य जालौर शहर के पास सड़क का जाल तैयार करना है ताकि जरूरत पड़ने पर भारी वाहन निर्वाण रूप से शहर के आसपास से आवाजाही कर सके। इससे जालौर शहर का विकास होगा इसके साथ ही साथ सफर काफी आसान हो जाएगा।
इस रूट पर प्रारंभिक स्तर पर चर्चा
डीपीआर बनने पर ही रूट तय होगा, लेकिन प्रारंभिक स्तर पर इस रिंग रोड का निर्माण नेशनल हाईवे 325 से कोलर फांटा, रणछोड़नगर, लेटा गांव के पास तक जालोर शहर के आस पास किया जाना है। बता दें प्रोजेक्ट के लिए पूर्व में 2 सितंबर से टैंडर प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन किसी कारण वश खटाई में पड़ गई थी।