Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Road News: दिल्ली से जयपुर के बीच बनेगा नया 6-लेन एक्सप्रेसवें, अब मात्र 3 घंटे में तय होगा सफर

Rajasthan Road News: राजस्थान को जल्द ही एक नई एक्सप्रेस वे की सौगात मिलेगी। दिल्ली को जयपुर से जोड़ने के लिए एक नया एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा जिसका काम जून तक पूरा हो जाएगा। इतना एक्सप्रेसवे के बनने के बाद मात्र ढाई से 3 घंटे में दिल्ली से जयपुर का सफर पूरा हो जाएगा। अभी दिल्ली से जयपुर जाने में 6 घंटे का समय लगता है।

NHAI के द्वारा दी गई ताजा जानकारी के अनुसार बांदीकुई और जयपुर रिंग रोड के बीच का हिस्सा लगभग तैयार किया जा चुका है अब दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के जारी है सीधा जयपुर पहुंच जाएगा। इस एक्सप्रेसवे को जयपुर से जोड़ने के लिए 67 किलोमीटर लंबी लिंक रोड बनाई जा रही है जो जून तक तैयार हो जाएगी। इसके बनने के बाद आधे समय में दिल्ली से जयपुर का सफर तय हो जाएगा।

ढाई घंटे में तय होगा दिल्ली से जयपुर का सफर

इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद ढाई घंटे में दिल्ली से जयपुर का सफर तय हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी। यह सिक्स लाइन एक्सप्रेस वे हर तरह की सुविधाओं से लैस होगा।

जाम की समस्या होगी खत्म

अभी दिल्ली से जयपुर जाने के लिए कई गांवों और कस्बे से गुजरना पड़ता है जिसकी वजह से ट्रैफिक की समस्या होती है। इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद गांव और काशन से नहीं गुजरना होगा, NH21 के माध्यम से सफर तय हो जाएगा।