Rajasthan News: साल 2026 राजस्थान के लिए बेहद खास रहने वाला है। राज्य के नागौर जिले को साल 2026 में बड़ी सौगात मिल सकती है। लंबे समय से प्रतीक्षित नागौर हवाई पट्टी को पूर्ण विकसित एयरपोर्ट में बदलने की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू कर दी गई है। प्रशासनिक प्रयासों तकनीकी रिपोर्ट और पहले से उपलब्ध संसाधनों ने इस परियोजना को और मजबूती दी है। नागौर में जल्द ही नया एयरपोर्ट बन सकता है।
लंबे समय से यहां हवाई यातायात को लेकर प्रयास किया जा रहा है। साल 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने यहां एयरपोर्ट बनाने का फैसला लिया था। अभी कुछ समय पहले ही AAI की टीम के द्वारा यहां निरीक्षण किया गया और रिपोर्ट भी भेज दिया गया है। उम्मीद है कि पहले चरण का काम जल्दी शुरू हो जाएगा। यहां पर एयरपोर्ट विकास के लिए पर्याप्त जमीन मौजूद है।
नागौर के हवाई पट्टी के विस्तार को लेकर वर्तमान में 1535 मीटर लंबी रनवे को चरण व तरीके से 4500 मीटर तक विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस परियोजना के लिए टोटल 361.44 लख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
यहां पर रनवे विस्तार के साथ ही आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। बता देगी एयरपोर्ट को तीन रन वें ग्रेड श्रेणी में विकसित किया जाएगा। यहां पर छोटे और मध्यम हर तरह की आवाज ही संभव होगी और यहां एयरपोर्ट बनने से लोगों को रोजगार मिलेगा साथ हीं विकास होगा।