Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले में एक नए पुल का निर्माण जल्द किया जाएगा। श्रीमहावीरजी कस्बे की गंभीर नदी पर 25 करोड़ की लागत से एक नए पुल का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है। इस परियोजना के लिए सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया गया है।
इस पुल के बनने से स्थानीय लोगों को फायदा होगा साथ ही सैकड़ो गांव के लोगों का सुगम और सुरक्षित मार्ग प्रशस्त होगा। यहां का पुराना पुल बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। इस पुल पर बरसात के दौरान लोगों को काफी परेशानियां होती है।
आधुनिक तरीके से बनेगा यह पूल
25 करोड़ की लागत से यहां आधुनिक पुल का निर्माण किया जाएगा। डीपीआर के अनुसार यह पुल नदी के तेज बहाव और बरसात के मौसम में भी बिल्कुल सुरक्षित रहेगा।
लोगों में खुशी का माहौल
इस पुल का निर्माण होने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। गांव के लोगों का कहना है कि लंबे समय से पुल की मांग की जा रही थी जो कि अब पूरा हो गया है। पुराना पुल काफी जर्जर हो गया था। यहां पर खतरा बना रहता था यही वजह है कि नए पुल बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी।
गंभीर नदी पर बनने वाला यह पुल बेहद ही आधुनिक होगा। यह पुल बेहद ही शानदार होगा। इस पुल के बन जाने से सैकड़ो गांव के लोगों को फायदा होने वाला है।