Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान के इस जिले में 250 करोड़ की लागत से नए बाईपास का होगा निर्माण, जमीन के बढ़ जाएंगे रेट, यहां देखें पूरा रूट

Rajasthan Road News: राजस्थान के सीकर शहर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। शहर के फतेहपुर रोड पर नवलगढ़ रोड से बाईपास जोड़ने की कवायद शुरू कर दी गई है। सरकार के द्वारा इसके लिए 250 करोड रुपए के बजट की स्वीकृति दी गई है। पीडब्ल्यूडी के द्वारा इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है।

फतेहपुर रोड पर सबलपुरा से लेकर नवलगढ़ रोड पर कुंडली स्टैंड तक फोरलेन सड़क का खाका तैयार कर लिया गया है। 26.25 लाख के टेंडर में डीपीआर की समय अवधि 4 महीने की तय कर दी गई है। यह दो बड़े प्रोजेक्ट शहर को जाम की समस्या से राहत दिलाएंगे और शहर का विकास भी होगा।

4 किलोमीटर की दूरी हो जाएगी कम

सबलपुरा में राजकीय विज्ञान कॉलेज से कुंडली स्टैंड जाने वाले लोगों को फिलहाल नवलगढ़ पूर्णिया से होकर 10.4 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है लेकिन इस बाईपास के बनने से यह दूरी मात्र 6 किलोमीटर की रह जाएगी। लोगों को लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। इसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।

नया बाईपास सबलपुरा में राजकीय साइंस कॉलेज के पास से निकलना प्रस्तावित है, जो जगमालपुरा व भादवासी के बाहर से होता हुआ कुड़ली स्टैंड से थोड़ा आगे तक बनेगा। 6.5 किलोमीटर का ये पूरा मार्ग फोरलेन होगा, जिसमें आने व जाने के अलग- अलग मार्ग होंगे। इससे हजारों छात्रों व यात्रियों को फायदा होगा।