Rajasthan Roadways News: केंद्र और राज्य सरकार के प्रयास से राजस्थान में लगातार नए ओवर ब्रिज ,सड़क, एलिवेटेड रोड और हाईवे का निर्माण हो रहा है। अब राज्य के उदयपुर के खेरवाड़ा में एक नए एलिवेटेड रोड का निर्माण होने वाला है। लंबे समय से खेरवाड़ा के लोग एलिवेटेड रोड की मांग कर रहे थे। आखिरकार केंद्र सरकार के द्वारा इस परियोजना को मंजूरी दे दी गई है।
361 करोड़ की लागत से एलिवेटेड रोड का होगा निर्माण
361 करोड़ की लागत से एलिवेटेड रोड का निर्माण उदयपुर के खेरवाड़ा में किया जाएगा। इसका निर्माण होने से सफर आसान हो जाएगा इसके साथ ही साथ गाड़ियों को भी रफ्तार मिलेगी।इस परियोजना के लिए 30 अक्टूबर को निविदा जारी की गई थी।
सांसद डॉक्टर मन्नालाल रावत ने जानकारी दिया कि खेरवाड़ा कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण का मांग लंबे समय से किया जा रहा था। इस राजमार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ता जा रहा था और सुरक्षा कर्म को देखते हुए यहां नई एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जा रहा है।
खेरवाड़ा व्यापार महासंघ के द्वारा लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी। व्यापार संघ ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी जिसके बाद अब इसकी मंजूरी मिल चुकी है। जिन भी किसानों से इसके लिए जमीन ली जाएगी उन्हें मोटा मुआवजा दिया जाएगा।