Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान के इस जिले में बनेगा नया एक्सप्रेस वे, इन 28 गांवो को मिलेगा फायदा, अभी से बढ़ने लगे जमीन के रेट

Rajasthan News: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे और बांदीकुइ जयपुर एक्सप्रेसवे के बाद राजस्थान में एक नए एक्सप्रेसवे का निर्माण होने वाला है। यह नया एक्सप्रेस वे दौसा जिले में बनने वाला है। एक नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे ब्यावर से भरतपुर जिले तक बनने वाला है। ब्यावर से भरतपुर तक 324 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे बनेगा जो की 28 गांव से होकर गुजरेगा।

इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से लालसोट क्षेत्र में रोड कनेक्टिविटी काफी अच्छी हो जाएगी। नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण से लालसोट से भरतपुर होकर उत्तर प्रदेश उत्तराखंड सहित उत्तरी भारत के साथ ब्यावर अजमेर होते हुए गुजरात तक आवागमन काफी सुविधाजनक हो जाएगा।

भूमि अधिग्रहण के शुरू हुई तैयारी

सूत्रों की माने तो इस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण से पूर्व प्रशासनिक स्तर पर भूमि अधिग्रहण की तैयारी शुरू की जा चुकी है। जिला कलेक्टर के तरफ से उपखंड अधिकारी के अधीन कमेटी का गठन किया जा चुका है।

आपको बता दे की राजस्थान के 28 गांव में जमीन खरीद बिक्री पर फिलहाल रोक लगा दिया गया है। इस नियम का पालन कठोरता से करना होगा। इस नए एक्सप्रेसवे के बनने से रोजगार और व्यापार को नई गति मिलेगी। सफर काफी आसान हो जाएगा।

इन गांवों से गुजरेगा एक्सप्रेस-वेब्यावर-भरतपुर एक्सप्रेस-वे टोंक से दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में प्रवेश करेगा। एक्सप्रेस-वे का विजयपुरा, लोरवाड़ा, गूदडिय़ा, श्रीमा, गोविंदपुरा,करणपुरा चक 1 से चक 4, मोहब्बतपुरा, देवली, खेडली, प्रहलादपुरा, खटवा, मालावास, रामपुरा खुर्द, भामूवास, रामपुरा कलां, बिलौणा कलां, खेेमावास, किशनपुरा, टोडा ठेकला, बिनोरी, शाहपुरा महाराजपुरा, थानपुरा, हमीरपुरा, डिवाचली कलां एवं डिवाचली खुर्द गांव की कुल 260.559 हैक्टेयर भूमि से गुजरना प्रस्तावित है।