Rajasthan Road News: राजस्थान में एक और नया हाईवे बनने वाला है।अलवर से बहरोड मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए लगभग 516 करोड रुपए खर्च होंगे जिसका डीपीआर तैयार हो चुका है। डीपीआर बनाकर राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड में सरकार को भेज दिया है। जैसे ही सरकार की मंजूरी मिलती है काम शुरू हो जाएगा। इस हाइवे के बनने के बाद बहरोड़ जाने में मात्र 40 मिनट का समय लगेगा।
अलवर बहरोड मार्ग पर वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है जिससे ट्रैफिक दबाव की समस्या हो रही है। यह हाईवे 2 लेन है और डिवाइडेड नहीं होने की वजह से यहां लगातार दुर्घटनाएं होती है। अलवर से बहरोड की दूरी 60 किलोमीटर होने की वजह से 2 घंटे से अधिक समय यह सफर तय करने में लगता है। इस हाइवे के निर्माण की जिम्मेदारी RSRDC को सौंपी गई है।
2 साल में बनकर तैयार होगा हाईवे
बहरोड की दूरी 60 किलोमीटर है लेकिन ज्यादा घुमा होने की वजह से सफर तय करने में ज्यादा समय लगता है लेकिन अभी 70 किलोमीटर का नया सड़क तैयार होने के बाद कम समय में सफर तय किया जा सकेगा। उम्मीद है कि 2 साल में सड़क बनकर तैयार हो जाएगा।
अलवर बहरोड सड़क बनाकर तैयार होने से लोगों को सफर के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। मात्र 2 साल में यह सड़क बनकर तैयार होने वाली है।