Rajasthan: बीकानेर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर महुआ से जयपुर के बीच 9 ब्लैक स्पॉट पर 9480 मीटर के ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा इसके लिए 185 करोड रुपए की स्वीकृति दी गई है। जल्दी इसका कार्य शुरू कर लिया जाएगा।
निर्माण एजेंसी के द्वारा सर्वे करने सहित प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनने वाले 9 स्थानो पर दिवाली के बाद इसका निर्माण कार्य तेजी से किया जाएगा। ब्लैक स्पॉट पर आए दिनों काफी घटना होने लगी है जिसे रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है।
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लिया गया है फैसला
यहां लगातार दुर्घटना हो रही हैं और कई लोगों की मौत भी हो चुकी है यही वजह है कि अब सरकार ने यहां ओवर ब्रिज बनाने का फैसला लिया है ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। ओवर ब्रिज का निर्माण होने से यहां आने जाने वाले वाहनों को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी और यातायात सुगम होगा।
निर्माण एजेंसी के द्वारा प्रारंभिक स्तर पर प्लांट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद यातायात सुरक्षा गति और सुविधा में गुणात्मक सुधार भी देखने को मिलेगा।इस परियोजना के लिए निर्माण एजेंसी के साथ अनुबंध और LOE की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।
कानोता के लोगों को भी मिलेगा फायदा
इसके अलावा व्यस्ततम जीरोता कट, प्रमुख धार्मिक स्थल नईनाथ धाम को जाने वाला बासखो फाटक कट पर जाम से निजात मिल सकेगी। जयपुर जाने वाले वाहनों के लिए करीब एक साल से सुबह शाम जाम की समस्या का सामना कर रहे बस्सी व कानोता के लोगों को अब राहत मिल सकेगी।
यहां इतनी लंबाई में होगा
ओवब्रिज का निर्माणमेहंदीपुर बालाजी मोड़ पर- 870 मीटरमानपुर चौराहा- 860 मीटरदौसा बायपास -कलक्ट्रेट चौराहे तक-1760 मीटरजीरोता कट – 1190 मीटरपुलिस लाइन दौसा – 1200 मीटरबासखो फाटक पर- 1020 मीटरबस्सी चक पर- 960 मीटरकानोता में-1620 मीटर