New Rail-Line In Rajasthan: राजस्थान के कई रूट पर नया रेल लाइन बिछाया जा रहा है ताकि सफर के दौरान लोगों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। राज्य में नई रेल लाइन, दोहरीकरण, गेज परिवर्तन और विद्युतीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है। इसी बीच अब राजस्थान को केंद्र सरकार के द्वारा एक बड़ी सौगात मिलने वाली है।
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने ऐलान किया है कि सिरोही जिला मुख्यालय जल्द ही रेल नेटवर्क से जुड़ने वाला है। आपको बता देगी केंद्र सरकार के द्वारा इसी साल मारवाड़ बागरा – सिरोही स्वरूपगंज तक 96 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने की फाइनल लोकेशन को स्वीकृति दे दी गई थी।
लोक सभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ करने सिरोही आए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जालौर सिरोही के लिए रेल मंत्रालय की ओर से रेल विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी जाएगी। मार्च में आने वाले बजट में चिकित्सा सड़क खेल पर हजार शिक्षा और कृषि सहित सभी क्षेत्र के लिए प्रावधान किया गया है।
सिरोही मुख्यालय को रेलवे से जोड़ने का कार्य नए वर्ष में शुरू किया जाएगा। नई रेलवे लाइन बिछाई जाने से ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी इसके साथ ही यहां के लोगों को भी काफी आसानी होगी। आजादी के 78 साल के बाद सिरोही को रेल नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है। लंबे समय से इस रूट पर लोग रेल लाइन बिछाने की मांग कर रहे थे आखिरकार लोगों की मांग पूरी हो गई।
सिरोही जिले के रेल नेटवर्क से जुड़ने के बाद 10 लाख से अधिक लोगों को फायदा होगा। खासकर उन कस्बा और गांव को फायदा मिलेगा जो सिरोही के काफी नजदीक है