Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले में नए रोड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। आपको बता दे कि यहां 33 किलोमीटर लंबे रोड का निर्माण कार्य किया जाएगा। सड़क बनने से लोगों का आवागमन सुविधाजनक हो जाएगा।
सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से आदेश जारी होने के बाद सड़क निर्माण का कार्य अब तेजी पकड़ लिया है। इस सड़क के बनने के बाद लोगों को परिवहन के नए साधन उपलब्ध होंगे इसके साथ ही आधा दर्जन से अधिक गांवों को फायदा होगा। यह नई सड़क नरौली से कैलादेवी तक बनाई जाएगी।
इन गांवों को होगा फायदा
इस सड़क का निर्माण होने से सलेमपुर,बालोती डाबरा,हरिया का मंदिर, शेखपुरा, गोठरा और सिंधुपुरा गांव को काफी फायदा होगा। 5.50 मीटर चौड़ी सड़क के दोनों और 1.50 मीटर की पटरी बनाई जाएगी। इसके बनने से डेढ़ डेढ़ दर्जन से अधिक गावो के लोगों को कैलादेवी आने में आसानी होगी। अब उन्हें 15 किलोमीटर का लंबा चक्कर नहीं लगाना होगा।
54.47 करोड रुपए होंगे खर्च
विभागीय अधिकारियों की माने तो इस सड़क के निर्माण में 54.5 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। सड़क का निर्माण करें गुणवत्ता पूर्वक पूरा करने का निर्देश जारी किया गया है।
कालीसिल नदी पर 400 मीटर लंबे पुल का होगा निर्माण
विभागीय सूत्रों की माने तो कालीसिल नदी पर एक हाई लेवल ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इसके बनने से बीच में पड़ने वाली नदी को पार करने में नाव पर निर्भरता खत्म हो जाएगी।कालीसिल नदी पर 400 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा। अभी लोगों को कैला देवी जाना होता है तो इस नदी को नाव से पार करना पड़ता है।
जानकारों की माने तो इस हाई लेवल ब्रिज और सड़क के बनने से सलेमपुर,बालोती डाबरा,हरिया का मंदिर, शेखपुरा, गोठरा और सिंधुपुरा सहित आसपास के गांव के जमीनों के रेट में काफी उछाल देखने को मिलेगी।