Rajasthan New Road News: राजस्थान के माउंट आबू के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। माउंट आबू आने वाले देश-विदेश के लाखों पर्यटकों को अब सफर के दौरान परेशानी नहीं होगी। राज्य के सिरोही जिले में माउंट आबू से गुलाबगंज तक 205 करोड़ की लागत से नई सड़क का निर्माण होगा।
इस सड़क के बनने के बाद सिरोही से माउंट आबू की दूरी 45km घट जाएगी। इस सड़क के बनने के बाद दर्जनों गांवों को भी फायदा मिलने वाला है। माउंट आबू गुलाबगंज सड़क निर्माण योजना के DPR के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई।
वन विभाग के द्वारा अभी तक अनुमति नहीं मिली है। वन विभाग के द्वारा जैसे ही अनुमति मिल जाती है उसके बाद सड़क निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। इस योजना को धरातल पर लाने के लिए लगभग 1 साल का समय और लगेगा।
20 किलोमीटर लंबी होगी यह सड़क
बता दे की 20 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके बनने के बाद जिले के लोगों को काफी फायदा मिलने वाला है। इसके बनने के बाद पर्यटकों को भी काफी फायदा मिलने वाला है।
प्रस्तावित योजना के लिए 205 करोड़ की राशि स्वीकृत की है।
वर्तमान में सिरोही से माउंट आबू के लिए करीब 100 किमी की दूरी तय करनी पड़ रही है। इस सड़क के बन जाने के बाद यह दूरी घटकर 55 किलोमीटर रह जाएगी।लोगों को सफल के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी। इससे पर्यटन को भी उड़ान मिलेगा।