Rajasthan News: राजस्थान के भिवाड़ी के खिजूरीबास टोल से टपूकड़ा तक 8:30 किलोमीटर सड़क को चौड़ा करने और सौंदर्यीकरण का टेंडर फाइनल कर लिया गया है। जल्दी इसका निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। सामने आई जानकारी के अनुसार धारूहेड़ा तिराहे से टोल तक लगभग 4 किलोमीटर में पहले ही सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण किया जा चुका है। इस निर्माण कार्य से शहर का विकास होगा और लोगों का सफर आसान हो जाएगा।
सड़क निर्माण के साथ-साथ टोल शिफ्टिंग की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। टोल शिफ्टिंग की मांग भी लंबे समय से की जा रही थी। 74 करोड रुपए की लागत से यह कार्य किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए 37 करोड रुपए रिको देगी वही आधी राशि PWD देगी। इस सड़क को चार लेन से 6 लेन में बदल जाएगा इसके साथ ही नाली का निर्माण किया जाएगा।
पहले पीडब्ल्यूडी ने अनुदान राशि का 10 करोड रुपए रिडकोर को जारी करने की स्वीकृति दी थी। हालांकि बाद मे रिको ने प्रोजेक्ट के लिए आधी राशि देने से मनाकर दिया था। लेकिन एक बार फिर से इसका निर्माण कार्य शुरू होने वाला है और अब इसके लिए टेंडर फाइनल किया जा चुका है।
जल्द होगी भूमि अधिग्रहण
इस प्रोजेक्ट के लिए 0.65 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। जिन जगहों पर चौड़ाई कम है केवल वही भूमि अधिग्रहित की जाएगी। भूमि अधिग्रहण का काम पीडब्ल्यूडी के द्वारा किया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट के लिए 74 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। इस सड़क का निर्माण होने से धारूहेड़ा तिराहे से खिजूरीवास तक सफर आसान हो जाएगा। इसके साथ यह औद्योगिक क्षेत्र है इसका विकास होगा। आसपास के एरिया के जमीन के रेट में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।