Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में बना नया सिस्टम, कल से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में दिन पर दिन तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। दिन और रात के तापमान में काफी ज्यादा अंतर देखने को मिल रहा है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो राज्य के लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है।

कल से शुरू होगा कड़ाके की ठंड का दौर

राजस्थान में कल से कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने वाला है। राज्य के जोधपुर जैसलमेर श्रीगंगानगर और बॉर्डर इलाकों में काफी ज्यादा ठंड पड़ेगी और तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक रात में पहुंच जाएगा।

ठंड के साथ बढ़ रहा है प्रदूषण

एक तरफ राजस्थान में ठंड बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में प्रदूषण में काफी ज्यादा बढ़ गया है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो राज्य के कई जिलों की हवा खराब हो चुकी है और सबसे ज्यादा जयपुर जोधपुर इलाके और उदयपुर की हवा खराब है।

तापमान में तेजी से आई गिरावट


लगातार कोहरे की वजह से इन इलाकों में दिन के तापमान में तेजी से गिरावट आई। अलवर और करौली में रविवार अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा, इन जिलों का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इन जिलों में धुंध के कारण विजिबिलिटी काफी कम रही।

करौली में अधिकतम तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की भारी गिरावट देखी गई, जबकि अलवर में 5.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। दौसा, श्रीगंगानगर, कोटा, पिलानी, जयपुर, चित्तौड़गढ़ और जैसलमेर सहित अन्य शहरों में भी 1 से 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।