Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान के इस जिले से मप्र के गांधी सागर तक होगा सड़क का निर्माण, हर 500 मीटर पर बनेगा एक अंडरपास

Rajasthan News: रावतभाटा से मध्य प्रदेश के गांधी सागर तक सड़क का निर्माण होने वाला है। 10 साल बाद यहां सड़क का निर्माण होगा। पिछले 4 साल से बजट स्वीकृत होने के बाद भी वन विभाग की एनओसी नहीं मिलने की वजह से काम अटका हुआ था। इस सड़क के निर्माण के लिए विधायक सुरेश धाकड़ पिछले 1 साल में कई बार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात कर चुके हैं।

डॉ धाकड़ ने पिछले दिनों एक समारोह में 15 दिनों में सड़क निविदा होने का दावा किया। 31 अक्टूबर को इसके लिए निविदा खोली जाएगी।

7 मीटर तक चौड़ी होगी यह सड़क

राजस्थान और मध्य प्रदेश कोई जोड़ने वाली रावतभाटा गांधी सागर सड़क 7 मीटर चौड़ी होगी। इस सड़क के बनने से जवाहर नगर जावदा तक के लोगों को काफी राहत मिलेगी। अभी यहां रास्ता खराब होने के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है।

सड़क निर्माण से बढ़ेगा पर्यटन

गांधी सागर में चिता छोड़े गए हैं और जल्दी यहां पर जंगल सफारी की शुरुआत भी होगी जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। सामने जानकारी के अनुसार गांधी सागर से राजस्थान तक सीता कॉरिडोर का विस्तार होने वाला है और सड़क मार्ग बेहतर होने से रावतभाटा गांधी सागर क्षेत्र में पर्यटन को काफी बड़ा हुआ मिलेगा।

हर 500 मीटर पर बनेगा अंडरपास

वन विभाग में 5 जुलाई को सड़क निर्माण को लेकर एक एनओसी जारी किया जिसमें बताया गया कि हर 500 मीटर पर एक अंडरपास का निर्माण होगा ताकि जंगली जानवरों को आने जाने में कोई परेशानी ना हो इसके साथ ही साथ पौधारोपण का काम भी किया जाएगा।