Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

14,50,00,000 रुपए खर्चकर राजस्थान के इस जिले में चकाचक सड़क का होगा निर्माण, जाम की समस्या होगी खत्म

Rajasthan Road News: राजस्थान में कई नई सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है ताकि सफर के दौरान लोगों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। सवाई माधोपुर में भी नई सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

लंबे समय से यहां के लोग नई सड़क का इंतजार कर रहे थे और अब इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए 14.50 करोड रुपए के बजट को अप्रूव किया गया है। सवाई माधोपुर में 14.85 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

सामने जानकारी के अनुसार राजस्थान सरकार के द्वारा यहां कल्याणपुर नाले पर आरसीसी कन्वर्ट और अप्रोच सीसी रोड भी बनाई जाएगी। बीते दिन विधायक जितेंद्र गोठवाल के द्वारा इस सड़क का शिलान्यास भी कर दिया गया है। यहां सड़क बनने से ग्रामीणों को काफी राहत होगी और ट्रैफिक की समस्या भी खत्म हो जाएगी।

बारिश के समय होती थी परेशानी

यहां की सड़क टूट चुकी थी जिसकी वजह से बारिश के समय यहां काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन इस सड़क का निर्माण हो जाने से लोगों को परेशानी नहीं होगी और आसानी से लोग सफर कर पाएंगे।