Rajasthan News: राजस्थान में दहेज विरोधी शादियां हो रही है। राजस्थान के टोंक शहर में भी दहेज विरोधी अनोखी शादी हुई है। यह शादी चर्चा में बनी हुई है। बैंक ऑफ़ इंडिया के मैनेजर रवि गैणा ने लगन टीका मे 1 रुपए लिया। दूल्हे रवि के पिता सूबेदार हरिराम गैणा ने सामाजिक सुधार की एक पहल की है और केवल ₹1 स्वीकार किया।
भात में लिया मात्र ₹101
परिवार ने मायरा भात में भी मात्र ₹101 लिया। यह शादी बेहद सादगी पूर्ण हुई और समाज को दहेज विरोधी संदेश दिया। दूल्हे के पिता ने घोषणा किया है कि विवाह के दिन राम-राम में भी केवल ₹1 लिया जाएगा। पूरे समाज में इस शादी के जमकर तारीफ हो रही है।
सरकारी नौकरी की शादी में जहां लाखों रुपए दहेज में लिए जाते हैं वहीं इस शादी में हर किसी का दिल जीता है। फेसबुक व्हाट्सएप और हर सोशल मीडिया पर लोग परिवार की प्रशंसा कर रहे हैं। दहेज मुक्त विवाह को बढ़ावा देने के लिए दूल्हे पक्ष की यह पहला युवाओं और अभिभावकों के लिए एक प्रेरणा मानी जा रही है।
राजस्थान में इसके पहले भी कई दहेज विरोधी शादियां हो चुकी है। लगातार हो रहे दहेज विरोधी शादियां लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी है। आपको बता दे कि ऐसी शादियां होने से राजस्थान की तारीफ हर जगह होने लगी है।