Rajasthan News: राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी सुविधा की शुरुआत की गई है। जालौर से खाटू श्याम और खाटू श्याम से जालौर के लिए नई एयर कंडीशनर रोडवेज बसों का शुभारंभ किया गया है। इस सेवा के शुरू होने से अब जालौर के श्रद्धालुओं को श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए प्राइवेट वाहन या ट्रेन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा बल्कि वह आसानी से AC बसों से बाबा खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा पाएंगे।
जालोर डिपो के मुख्य प्रबंध ओम लीलावत ने जानकारी दिया कि यह AC BUS आहोर, तखतगढ़, साढ़ेराव, पाली, साजोत, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़ और जयपुर होते हुए खाटू श्याम तक जाएगी। इस बस में यात्रियों को काफी आरामदायक सिटिंग व्यवस्था मिलेगी और बस के अंदर भी यात्रियों के सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
12 घंटे 45 मिनट में तय होगा जालौर से खाटू श्याम का सफर
समय सारणी के अनुसार सुबह 6:45 पर यह बस जालौर से रवाना होगी और पाली 9:40 पर पहुंचेगी।अजमेर दोपहर 2:05 पर पहुंचेगी और जयपुर शाम को 5:30 बजे पहुंचेगी और अंत में 7:30 बजे खाटू श्याम पहुंचेगी यानी कि पूरा सफर तय करने में 12 घंटे 45 मिनट का समय लगेगा।
वापसी के समय के लिए भी बस के लिए विशेष व्यवस्था हुई है। यह बस खाटू श्याम से सुबह 6:00 बजे रवाना होकर 6:45 बजे जालौर पहुंचेगी। यात्रियों को सुरक्षित यात्रा देने के लिए इस बस की शुरुआत की गई है।
सांवरिया सेठ के लिए भी जल्द शुरू होगी बस सेवा
मुख्य प्रबंधक ने जानकारी दिया कि रोडवेज द्वारा राज्य के प्रमुख धार्मिक स्थलों से जालौर को जोड़ने के लिए योजना पर काम किया जा रहा है। जल्द ही सांवरिया सेठ मंदिर के लिए भी बस की शुरुआत की जाएगी ताकि श्रद्धालु सीधे तीर्थ स्थल तक आसानी से पहुंच सके।