New Road In Jalor: जालौर में एक नया सीसी रोड का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। जालौर के पोस्ट ऑफिस रोड पर लोगों को सफर करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। 10 सालों से यहां सीसी रोड बनाने की मांग की जा रही थी। अब सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा यहां नई सीसी रोड का निर्माण कार्य करवाया जाएगा।
जालौर हेड पोस्ट ऑफिस से नहर तक रोड का हिस्सा काफी खराब हो चुका है। अब यहां से गाड़ियों की आवाजाही भी बंद किया जा चुका है। पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा अब 250 मीटर हिस्से पर सीसी रोड का निर्माण कार्य किया जाएगा।
इसके लिए लगभग 1 फीट गहराई तक मिटटी हटाया जाएगा। कंक्रीट बचाने और रोलिंग के बाद सीसी रोड का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस रोड का निर्माण कार्य पूरा होने से गाड़ी चालकों को सफर में आसानी होगी।
बेहद खराब हो चुकी है यह सड़क
हेड पोस्ट ऑफिस वाली सड़क को 10 साल पहले बनाया गया था जो अब बेहद खस्ता हालत में है। सड़क के नाम पर यहां केवल मिट्टी बची हुई है। हालांकि आप यहां नई सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा जो 7 मीटर चौड़ा होगा और 8 इंच ऊंचा होगा। 2026 फरवरी तक इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।