Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

78 साल बाद राजस्थान के इस गांव में बनेगी पक्की सड़क, खुशी से झूमे ग्रामीण, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

Rajasthan News: देश के आजादी के 78 साल बीत चुके हैं लेकिन राजस्थान में एक ऐसा गांव है जहां अभी तक पक्की सड़क नहीं बनी है। यहां के लोग हमेशा पक्की सड़क की मांग करते रहे लेकिन 78 साल में भी किसी ने ग्रामीणों की मांग नहीं सुनी।

हालांकि अब 78 सालों के बाद राजस्थान के बडाखेड़ा गांव के सामरा में 3 किलोमीटर लंबी पक्की सड़क का निर्माण होने वाला है। सड़क निर्माण की शिलान्यास के साथ ही ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। लंबे समय की मांगा आखिरकार पूरी हो गई।

यहां के ग्रामीण लंबे समय से पक्की सड़क की मांग कर रहे थे लेकिन उनका मांग पूरा नहीं हो पा रहा था इसका मुख्य कारण भूमि विवाद था। खेत के मालिक के द्वारा रास्ता नहीं देने के कारण निर्माण का काम अटका पड़ा था। बाद में सहमति बनने के बाद खेत से सड़क के लिए रास्ता उपलब्ध कराया गया और निर्माण कार्य का मार्ग साफ हुआ।

गांव में एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाती थी

पक्की सड़क नहीं होने की वजह से इस गांव में एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाती थी। गर्भवती महिलाओं और मरीजों को ग्रामीण मजबूरी में चारपाई पर उठाकर बड़ा खेड़ा तक ले जाते थे। हालांकि अब इन सब समस्याओं से निजात मिलेगा।