Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

दिल्ली ब्लास्ट के बाद खाटू श्याम मंदिर में हाई अलर्ट जारी, श्रद्धालुओं के लिए बनाया गया नया नियम, पढ़े पूरी खबर

Khatu Shyam ji mandir: दिल्ली के लाल किला के पास हुए ब्लास्ट के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य के सभी मंदिरों मे सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली ब्लास्ट के बाद खाटू श्याम मंदिर मे प्रशासन और श्री श्याम मंदिर कमेटी ने हाई अलर्ट जारी किया है।

खाटू श्याम मंदिर में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को काफी मजबूत किया गया है। श्रद्धालुओं को अब मंदिर परिसर में अपने साथ बैग लेकर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी इसके साथ ही अगर छोटा सा भी बैग किसी श्रद्धालु के पास है तो उसकी जांच किया जाएगा।

मंदिर के आसपास के एरिया को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है।श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यह बड़ा कदम उठाया गया है। मेहंदीपुर बालाजी मंदिर सालासर बालाजी मंदिर खाटू श्याम मंदिर सहित राजस्थान के तमाम मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिया आदेश

दिल्ली ब्लास्ट के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का आदेश जारी किया है। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है की शॉपिंग मॉल टूरिस्ट पैलेस सभी मंदिरों और स्टेशनों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए और यहां अधिक संख्या में फोर्स की तैनाती की जाय।

थानाप्रभारी पवन चौबे और श्री श्याम मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक संतोष शर्मा ने मय जाब्ते के साथ मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रवेश द्वार पर हैंड मेटल डिटेक्टर से बैग की चेकिंग की जा रही है। वहीं, दुकानदारों के दुकान बंद करने के समय को लेकर भी जल्द बैठक आयोजित की जाएगी।