Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

बढ़ती ठंड के बीच राजस्थान में खतरनाक लेवल पर पहुंचा प्रदूषण, कोटा-जयपुर की हवा हुई बेहद खराब, शेखावाटी में भी बढ़ा प्रदूषण

Pollution in Rajasthan: तरफ राजस्थान में जहां ठंड बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण भी खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। जयपुर के साथ उत्तरी राजस्थान की हवा भी काफी खराब हो चुकी है। पिछले सप्ताह के तुलना में इस सप्ताह में AQI थोड़ा कम है लेकिन प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

पिछले हफ्ते कोटा में AQI 302, जयपुर में 259, भिवाड़ी में 359, भीलवाड़ा में 246, श्रीगंगानगर में 256 और भरतपुर में 210 दर्ज किया गया था. अभी जयपुर में 263, भीलवाड़ा में 199, श्रीगंगानगर में 234, बीकानेर में 205 और टोंक में 296 AQI है।

बढ़ते ठंड के साथ बढ़ रहा है प्रदूषण स्तर

एक तरफ जहां ठंड बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है। राजस्थान के जयपुर में प्रदूषण अस्तर काफी ज्यादा बढ़ चुका है। कोटा और बूंदी का प्रदूषण भी खतरनाक लेवल पर पहुंच चुका है।

इन जिलों में भयंकर ठंड का अलर्ट जारी

राजस्थान के कई जिलों में भयंकर ठंड का अलर्ट मौसम वैज्ञानिकों ने जारी किया है। जयपुर श्रीगंगानगर सवाई माधोपुर कोटा बूंदी सहित कई जिलों में अब धीरे-धीरे तापमान गिरने वाला है। माउंट आबू में तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है।

बढ़ते ठंड से बीमार होने लगे हैं लोग

राजस्थान में लगातार तापमान गिरने की वजह से अब लोग बीमार पड़ने लगे हैं। सीकर में कई लोग प्रदूषण की वजह से बीमार पड़े हैं। सामने जानकारी के अनुसार शेखावाटी क्षेत्र के कई लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। प्रदूषण का भी असली कारण सामने नहीं आया है लेकिन लोगों का मानना है कि औद्योगिक क्षेत्र की वजह से प्रदूषण बढ़ रहा है।